- मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का सोमवार को आ सकता है अहम फैसला

मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का सोमवार को आ सकता है अहम फैसला

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट दिल्ली शराब घोटाले  से संबंधित मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया  की जमानत याचिका पर सोमवार  को अपना फैसला सुनाएगा। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर प्रकाशित सूची के अनुसार न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और एसवीएन भट्टी की पीठ सोमवार को फैसला सुनाएगी। दिल्ली शराब घोटाला मामले में कथित भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में मनीष सिसोदिया जेल में हैं।
मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सोमवार को - हिन्दुस्थान  समाचार

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई पूरी होने पर 17 अक्टूबर को मनीष सिसोदिया की जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा था। मनीष सिसोदिया के वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में कहा था कि जांच एजेंसी के पास इस पूरे प्रकरण में सिसोदिया से सीधे जुड़ा कोई सबूत नहीं है। 3 जुलाई को दिल्ली हाईकोर्ट की एक खंडपीठ ने यह कहते हुए सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया कि वह पीएमएलए के तहत जमानत देने की दोहरी शर्तों और जमानत देने के लिए ट्रिपल टेस्ट पूरा करने में सक्षम नहीं है। दिल्ली हाईकोर्ट ने इसी घोटाले से संबंधित सीबीआई मामले में यह देखते हुए कि उनके खिलाफ आरोप बहुत गंभीर थे, 
ये भी जानिए...........
Delhi Excise Policy Case Supreme Court Give Important Decision On Manish  Sisodia Bail Plea Monday | Delhi Excise Policy : मनीष सिसोदिया की जमानत  याचिका पर SC का सोमवार को आ सकता
उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था। दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा था कि मनीष सिसोदिया प्रभावी शख्स हैं। जमानत मिलने पर वह केस को प्रभावित कर सकते हैं। दरअसल, 26 फरवरी 2023 को सीबीआई ने सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। इसके बाद ईडी ने 9 मार्च को उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अप्रैल में विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने यह कहते हुए उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था कि सबूत, प्रथम दृष्टया और अपराध में उनकी संलिप्तता के बारे में बहुत कुछ कहते हैं। इसलिए, मनीष सिसोदिया को अभी जमानत नहीं दिया जा सकता। 
Delhi liquor policy scam updates court to hear manish sisodia bail plea cbi  may seek further custody - CBI को 6 मार्च तक मिली मनीष सिसोदिया की रिमांड,  जमानत अर्जी पर 10

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag