- दिल्ली में खुदरा मार्केट में 80 रुपये किलो तक पहुंची प्याज की कीमत

दिल्ली में खुदरा मार्केट में 80 रुपये किलो तक पहुंची प्याज की कीमत

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी में प्याज की आपूर्ति कम होने से खुदरा बाजार में प्याज की कीमतें बढ़कर 65-80 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं। दिल्ली-एनसीआर में लगभग 400 सफल खुदरा स्टोर का संचालन करने वाली मदर डेयरी 67 रुपये प्रति किलोग्राम पर प्याज बेच रही है। वहीं ई-कॉमर्स पोर्टल बिगबास्केट 67 रुपये प्रति किलो की दर से, जबकि ओटिपी 70 रुपये प्रति किलो की दर पर प्याज की बिक्री कर रहा है। हालांकि स्थानीय स्तर पर सब्जी विक्रेता 80 रुपये प्रति किलो के भाव पर प्याज बेच रहे हैं। मदर डेयरी बुधवार को 54-56 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज बेच रही थी और अब कीतमें बढ़कर 67 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं। 

Onion Prices In Delhi Retail Market Reaches 80 Rupees Per Kg Centre Selling  Onion 25 Rupees Per Kg | Delhi: दिल्ली में खुदरा मार्केट में 80 रुपये किलो  तक पहुंची प्याज की


केंद्र सरकार ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए शुक्रवार को खुदरा बाजारों में 25 रुपये प्रति किलो की रियायती दर पर बफर स्टॉक में रखे प्याज की बिक्री करने का फैसला किया। उपभोक्ता मामलों के विभाग के मुताबिक, शनिवार (28 अक्टूबर) को प्याज की अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमत 45 रुपये प्रति किलो रही लेकिन अधिकतम कीमत 80 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई है। दिल्ली में प्याज की औसत कीमत 75 रुपये प्रति किलोग्राम है। उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह  कहा था, ‘‘हम अगस्त के मध्य से बफर प्याज को बाजार में उतार रहे हैं। कीमतों में तेजी को रोकने ओर उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए हम इसकी खुदरा बिक्री बढ़ा रहे हैं।’’ मंत्रालय के अनुसार, जिन राज्यों में प्याज कीमतों में तेजी से बढ़ रही है वहां थोक और खुदरा दोनों बाजारों में बफर स्टॉक से प्याज उतारा जा रहा है। अगस्त के मध्य से 22 राज्यों में विभिन्न स्थानों पर लगभग 1.7 लाख टन प्याज बफर स्टॉक से भेजा गया है। इस प्याज को खुदरा बाजारों में दो सहकारी निकायों एनसीसीएफ और नेफेड के बिक्री केन्द्रों एवं वाहनों के जरिये 25 रुपये प्रति किलो की रियायती दर पर बेचा जा रहा है।

ये भी जानिए...........
दिल्ली में प्याज का भाव 80 रुपए किलो तक पहुंचा, केंद्र 25 रुपए के भाव पर  बेच रहा प्याज - onion price reaches rs 80 per kg in delhi center is selling
 दिल्ली में भी बफर प्याज इसी रियायती दर पर बेचा जा रहा है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मौसम संबंधी कारणों से खरीफ प्याज की बुवाई में देरी होने से इस फसल का रकबा कम हुआ और आवक में देरी हुई है। ताजा खरीफ प्याज की आवक अब तक शुरू हो जानी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। अधिकारी ने कहा कि स्टॉक में रखी गई रबी प्याज खत्म होने और खरीफ प्याज की आवक में देर होने से आपूर्ति की स्थिति खराब है। इसकी वजह से थोक और खुदरा दोनों बाजारों में प्याज की कीमतें बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने चालू वर्ष के लिए बफर प्याज स्टॉक को दोगुना कर दिया है और इससे घरेलू उपलब्धता में सुधार होगा और आने वाले दिनों में कीमतों पर अंकुश लगेगा। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने ‘एनसीसीएफ’ और ‘नेफेड’ के माध्यम से पांच लाख टन का बफर प्याज स्टॉक रखा है और आने वाले दिनों में अतिरिक्त दो लाख टन प्याज खरीदने की योजना है।
Onion Price Hike: दिल्ली-NCR में 80 रुपये किलो हुई प्याज, टमाटर भी हुआ

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag