- निशानेबाज अनीष को एशियाई चैम्पियनशिप में कांस्य के साथ ही मिला ओलंपिक कोटा

निशानेबाज अनीष को एशियाई चैम्पियनशिप में कांस्य के साथ ही मिला ओलंपिक कोटा

नई दिल्ली । भारतीय निशानेबाज अनीष भानवाला ने एशियाई चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने के साथ ही  पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा हासिल कर लिया है। अनीष ने चांगवान में जारी इस चैम्पियनशिप में पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में ये कांस्य पदक जीता। इसी के साथ ही इस निशानेबाज ने भारत को 12वां पेरिस ओलंपिक कोटा दिलाया। अनीष को शूटआउट में जापान के दाई योशिओका के हाथों हार का सामना करना पड़ा। योशिओका ने इस मुकाबले में रजत पदक जीता। 
ये भी जानिए..................

निशानेबाज Anish Bhanwala ने India दिलाया 12th Paris Olympics quota, कांस्य  पदक जीता - Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इस निशानेबाज ने फाइनल में 28 निशाने लगाए थे। वहीं कोरियाई निशानेबाज ली गुनहियोक ने पहला स्थान हासिल करने के साथ ही स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अनीष ने इस चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचते ही पेरिस ओलंपिक के लिए भी कोटा हासिल कर लिया। भानवाला के अलावा फाइनल में पहुंचने वाले अन्य निशानेबाज चीन, जापान और कोरिया के थे। भानवाला क्वालीफिकेशन चरण में 588 अंक के साथ ही तीसरे स्थान पर रहकर फाइनल में पहुंचे थे। वहीं एक अन्य भारतीय निशानेबाज भावेश शेखावत 584 अंक हासिल कर क्वालीफिकेशन में शीर्ष आठ में शामिल थे पर वह  फाइनल में नहीं पहुंच पाये।
निशानेबाजी, एशियाई खेल: रुद्राक्ष पाटिल, मनु भाकर हांग्जो और विश्व  चैम्पियनशिप के लिए प्रमुख टीम

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag