- पूर्वोत्तर नाइजीरिया में चरमपंथियों ने की 37 ग्रामीणों की हत्या

पूर्वोत्तर नाइजीरिया में चरमपंथियों ने की 37 ग्रामीणों की हत्या

योबे । पूर्वोत्तर नाइजीरिया के योबे में चरमपंथियों ने दो अलग-अलग हमलों में 37 ग्रामीणों को मौत के घाट उतार ‎दिया है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि चरमपंथियों ने योबे राज्य के गीदाम जिले में 17 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी और उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने आए 20 अन्य लोगों की बारूदी सुरंग का इस्तेमाल कर जान ले ली। बताया जा रहा है ‎कि यह योबे में पिछले एक साल से अधिक समय में चरमपंथियों का पहला हमला है।



Nigeria Boko Haram Attack : नाइजीरिया में चरमपंथियों पहले 37 लोगों को मौत  के घाट उतारा, फिर अंतिम संस्कार में बारूद से उड़ाया - Amrit Vichar
 बता दें ‎कि बोको हराम इस्लामी चरमपंथी समूह ने क्षेत्र में इस्लामी कानून या शरिया की अपनी कट्टरपंथी व्याख्या स्थापित करने के प्रयास के तहत 2009 में पूर्वोत्तर नाइजीरिया में विद्रोह शुरू किया था। योबे के पड़ोसी बोर्नो राज्य में चरमपंथी हिंसा के कारण कम से कम 35,000 लोग मारे गए हैं और 20 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। स्थानीय निवासी शैबू बाबागाना ने बताया कि पहला हमला गीदाम के सुदूर गुरोकैयेया गांव में हुआ


, जब बंदूकधारियों ने सोमवार देर रात कुछ ग्रामीणों पर गोलियां चला दीं। इस हमले में 17 लोगों की मौत हो गई। 
बाबागाना ने बताया कि मृतकों के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए कम से कम 20 ग्रामीण मंगलवार को एक बारूदी सुरंग की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हालां‎कि यहां के प्राधिकारियों ने आधिकारिक मृतक संख्या जारी नहीं की है। योबे राज्य की सरकार ने हमलों को लेकर बुधवार को एक आपातकालीन सुरक्षा बैठक भी बुलाई और इनके लिए बोर्नो से राज्य में प्रवेश करने वाले चरमपंथियों को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया।
17 villagers funeral in North East Nigeria became last journey for 20  others extremists killed/17 ग्रामीणों के अंतिम संस्कार में शामिल होना 20  अन्य लोगों के लिए भी बना आखिरी सफर, घटना

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag