- धनतेरस से दीपावली तक ना हो बिजली कटौती-योगी

धनतेरस से दीपावली तक ना हो बिजली कटौती-योगी


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश में धनतेरस से दीपावली तक बिजली कटौती नहीं होगी। सीएम योगी ने धनतेरस से दीपावली तक 10 से 12 नवंबर के बीच राज्य के प्रत्येक शहर और गांव में बिजली सप्लाई करने के आदेश के साथ ही पावर कारपोरेशन मुख्यालय को बिजली कटौता से मना किया है।

धनतेरस से दीपावली तक नहीं होगी बिजली कटौती, 24 घंटे रहेगी उपलब्ध; सीएम योगी  ने दिए निर्देश - there will be no power cut-mobile

 

सीएम योगी के निर्देशानुसार धनतेरस से दीपावली के बीच 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मानिटरिंग की जाएगी। जिसके लिए पावर कारपोरेशन मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही पावर कारपोरेशन के सभी वरिष्ठ अधिकारी बिजली आपूर्ति लगातार सुचारू रूप से बनी रहे उसके लिए लगातार मानिटरिंग करेंगे। इस संबंध में अब पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने आदेश जारी करते हुए डिस्काम के प्रबंध निदेशकों, मुख्य अभियंताओं के साथ ही विद्युत निगम के अधिकारियों को कहा है

धनतेरस से दीपावली तक नहीं होगी बिजली कटौती, 24 घंटे रहेगी उपलब्ध; सीएम योगी  ने दिए निर्देश - there will be no power cut-mobile

ये भी जानिए..................

- अयोध्या दीपोत्सव में 24 लाख दीये जलाकर बनाएंगे नया कीर्तिमान-जयवीर

 कि धनतेरस से लेकर दीपावली के बीच राज्य में बिजली की कटौती नहीं की जाएगी। इसके साथ ही आशीष कुमार गोयल ने जानकारी दी है कि पावर कारपोरेशन की ओर से दीपावली पर राज्य की अनुमानित मांग के अनुसार बिजली की व्यवस्था हो गई है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को स्थानीय स्तर पर किसी भी प्रकार से बिजली आपूर्ति में आने वाली समस्या का निपटान जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए गए हैं। उनका कहना है कि पावर कारपोरेशन के अधिकारियों और मुख्य अभियंताओं को उनके क्षेत्र में ट्रांसफार्मरों और फ्यूज की पहले से ही जांच के आदेश दिए जा चुके हैं। गौरतलब है कि अभी तक राज्य के ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे और नगर पंचायतों में 21 घंटे तीस मिनट ही बिजली पहुंचाई जा रही है.

धनतेरस से दीपावली तक नहीं होंगी बिजली कटौती, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए  निर्देश - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag