- हमास-इजराइल जंग के बीच यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने चेताया

हमास-इजराइल जंग के बीच यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने चेताया


बच्चों की कब्रगाह बनता जा रहा गाजा


वाशिंगटन। इजराइल-हमास जंग के बीच जारी जंग को एक महीना हो गया है। सात अक्टूबर से जारी युद्ध अभी भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस जंग में अभी तक दोनों पक्षों की ओर से 11 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इजराइल के हमलों के बाद गाजा पट्टी की हालत बहुत खराब हो गई है। संयुक्त राष्ट्र सचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गाजा पट्टी की हालत पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि गाजा बच्चों की कब्रगाह बनता जा रहा है।.

War:'गाजा बच्चों के लिए कब्रगाह बनता जा रहा है', हमास-इस्राइल युद्ध के बीच  Un महासचिव ने फिर चेताया - Un Secretary General Antonio Guterres Said Gaza  Becoming A Graveyard For ...

ये भी जानिए...................

- दिल्ली में एयर पॉलूशन के बीच हार्ट अटैक का बढ़ा खतरा, ‎चि‎कित्सकों ने दी चेतावनी

मैं हैरान हूं...', हमास बयान पर इजरायल की नाराजगी के बाद बोले UN चीफ गुटेरेस  - Israel Hamas War UN Chief Antonio Guterres on hamas comment Gaza UN  meeting ntc - AajTak

गुतारेस ने न्यूयॉर्क में पत्रकारों से कहा कि गाजा बच्चों की कब्रगाह बनता जा रहा है। गाजा के हालात मानवीय संकट से कहीं ऊपर हैं। यह मानवता का संकट है। उन्होंने कहा कि हर गुजरते घंटे के साथ संघर्ष विराम की आवश्यकता अधिक जरूरी होती जा रही है। उन्होंने कहा कि संघर्ष के पक्ष और वास्तव में, अंतरराष्ट्रीय समुदाय एक तत्काल और मौलिक जिम्मेदारी का सामना कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदायों पर इस अमानवीय पीड़ा को रोकने और गाजा में मानवीय सहायता का विस्तार करने की जिम्मेदारी है।

UN Chief Antonio Guterres warned on Israel orders said evacuating northern  Gaza is extremely dangerous । UN प्रमुख ने इजरायल के आदेश पर दी चेतावनी,  कहा- उत्तरी गाजा को खाली कराना 'बेहद

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag