- कोहली के शतक पर डेविड बैकहम ने जा‎हिर की खुशी, बताया ऐ‎तिहा‎सिक क्षण

कोहली के शतक पर डेविड बैकहम ने जा‎हिर की खुशी, बताया ऐ‎तिहा‎सिक क्षण


मुंबई । डेविड बैकहम ने ‎विराट कोहली के शतक को ऐ‎तिहा‎सिक बताया है। गौरतलब है ‎कि  डेविड बैकहम का फुटबॉल में जो स्थान है वही स्थान विराट कोहली का क्रिकेट में है और इंग्लैंड के फुटबॉल स्टार को इस बात की खुशी है कि उन्होंने भारत के स्टार क्रिकेटर को एक नई उपलब्धि हासिल करते हुए देखा।

IND vs NZ: विराट कोहली के 50वें वनडे शतक पर डेविड बैकहम ने कहा- मैं पहली  बार सही समय पर भारत आया

 

कोहली ने जब बुधवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में 50वां शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा तो बैकहम भी वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद थे। कोहली की इस शानदार पारी को करीब से देखने वाले बैकहम ने कहा कि उन्हें इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने पर खुशी है। बैकहम ने आधिकारिक प्रसारक से कहा कि इस स्टेडियम में मौजूद होना और एक ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनना वास्तव में बेहद खुशी की बात है। 

ये भी जानिए...........

फुटबॉलर डेविड बेकहम ने विराट कोहली के शतक को किया चियर्स, तारीफ में कही  ये...बात | footballer david beckham cheers virat kohli's century

- सभी तैयारियां पूरी, कल मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होगा मतदान

आप जानते हैं कि मैंने आज सचिन तेंदुलकर के साथ कुछ समय बिताया और मैं जानता हूं कि उन्होंने इस स्टेडियम में क्या उपलब्धियां हासिल की हैं। बैकहम ने कहा ‎कि मैं जानता हूं कि उन्होंने अपने देश के लिए और इस खेल में क्या उपलब्धियां हासिल की हैं। लेकिन आज विराट को बल्लेबाजी करते हुए देखना वास्तव में अविश्वसनीय रहा। मैं पहली बार भारत आया हूं लेकिन सही समय पर यहां आया हूं। यहां गौरतलब है ‎कि बैकहम यूनिसेफ के सद्भावना दूत के रूप में पहली बार भारत के दौरे पर आए हैं।

on virat kohli century david beckham said i came to india for the first  time but at the right time zzz | कोहली के शतक पर बैकहम ने कहा, 'मैं पहली बार

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag