- सिलक्यारा सुरंग रेस्क्यू : और कितने दिन लगेंगे भैया

सिलक्यारा सुरंग रेस्क्यू : और कितने दिन लगेंगे भैया

  • - निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में फंसे ऑपरेटर ने प‎रिजन से पूछा


  • चंपावत । उत्तरकाशी के निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में फंसे टनकपुर छीनीगोठ ‎निवासी पुष्कर सिंह ऐरी ने अपने भाई ‎विक्रम ‎सिंह से हुई बातचीत में अधीर होते हुए पूछा ‎कि  बाहर निकलने में और कितने दिन लगेंगे भैया?  भाई विक्रम ने धीरज बॅंधाते हुए बताया कि प्रशासन ने 24 घंटे में बाहर निकालने के ‎लिए आश्वस्त ‎किया है।  रविवार को प्रशासन ने सुरंग के पाइप के जरिए दोनों भाइयों की बात कराई। 24 वर्षीय पुष्कर पिछले एक साल से निर्माणाधीन सुरंग में ऑपरेटर है। इसी दौरान 12 नवंबर को 40 अन्य लोगों के साथ वह भी सुरंग में फंस गया। 

ये भी जानिए...........

Uttarkashi Tunnel Collapse: 'हमें बाहर कब निकालोगे', छह दिन से सुरंग में  फंसे मजदूरों का सब्र दे रहा जवाब - News24 Hindi

- भूकंप के झटकों से कांपे महाराष्ट्र स‎हित तीन राज्य

.Uttarkashi Tunnel Collapse: 'हमें बाहर कब निकालोगे', छह दिन से सुरंग में  फंसे मजदूरों का सब्र दे रहा जवाब - News24 Hindi

तीन दिन से उत्तरकाशी में भाई की कुशलक्षेम ले रहे विक्रम प्रशासन के सहयोग से संतुष्ट है। उन्होंने बताया कि टनकपुर में चिंतित मां गंगा देवी और पिता राम सिंह को समझाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। वहीं डीएम नवनीत पांडे का कहना है कि चंपावत जिला प्रशासन भी उत्तरकाशी प्रशासन से समन्वय बनाए हुए है। सुरंग में फंसे लोगों को प्रशासन सूखे मेवे और कंप्रेसर से ऑक्सीजन कि आपू‎र्ति कर रहा है। सुरंग में तिरपाल होने से थोड़ी मदद मिल रही है।
Uttarkashi Tunnel Collapse: 'हमें बाहर कब निकालोगे', छह दिन से सुरंग में  फंसे मजदूरों का सब्र दे रहा जवाब - News24 Hindi

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag