- टाटा के आईपीओ ने तोड़ा एलआईसी का ‎रिकॉर्ड

टाटा के आईपीओ ने तोड़ा एलआईसी का ‎रिकॉर्ड


  • - सबसे ज्यादा बोली पाने वाला आईपीओ बना
    नई दिल्ली । टाटा ग्रुप की इंजीनियरिंग कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ बाजार में छा गया है। इस आईपीओ ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 24 नवंबर को यह आईपीओ रिकॉर्ड 69.43 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ। एक रिपोर्ट के मुताबिक टाटा टेक आईपीओ के लिए कुल 73.5 लाख लोगों ने आवेदन किया। इसके साथ ही इसने एलआईसी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बता दें कि एलआईसी के आईपीओ को लगभग 73.38 लाख आवेदन मिले थे। यह टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का अब तक का सबसे अच्छा आईपीओ प्रदर्शन भी है। टाटा ग्रुप का अब तक का सबसे सफल आईपीओ टीसीएस का था, जो इसने 19 साल पहले 2004 में लॉन्च किया था। टीसीएस के आईपीओ को 775-900 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ लॉन्च किया गया था।
  • ये भी जानिए.........
  •  
  • - मुंबई हमले को याद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, देश वीर शहीदों को याद कर रहा

  •  
  •  
  •  
  •  टीसीएस के शेयर 25 अगस्त, 2004 को 26.6 फीसदी प्रीमियम के साथ 1,076 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए थे। टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को इश्यू के अंतिम दिन शुक्रवार को 69.43 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। करीब दो दशक में टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का यह पहला आईपीओ है। इश्यू खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 791 करोड़ रुपये जुटाए थे। टाटा टेक का आईपीओ 22 नवंबर को खुला था. बोली खुलने के करीब एक घंटे के अंदर ही यह आईपीओ पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया था। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 475-500 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी के शेयर 5 दिसंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने की उम्मीद है।


 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag