- लाड़ली बहना योजना बन्द कराते  कमलनाथ के विडियो पर केस दर्ज, पुलिस ने डीपफेक के चार मामलों मे शुरू की जांच

लाड़ली बहना योजना बन्द कराते  कमलनाथ के विडियो पर केस दर्ज, पुलिस ने डीपफेक के चार मामलों मे शुरू की जांच


इन्दौर / लाड़ली बहना योजना को बंद करने की बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जिस फर्जी विडियो में कह रहे हैं उसकी जांच अब पुलिस करेगी। कमलनाथ के इस वायरल विडियो को डीपफेक का मामला बता कांग्रेसी नेता ने शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।‌ देशभर में लगातार सामने आ रहे डीपफेक के मामलों में नामचीन और प्रतिष्ठित शख्शियत को ही निशाना बनाया जा रहा है।

ladli behna yojana shivraj singh chouhan kamal nath mp assembly election  viral video - हम आते ही बंद कर देंगे लाडली बहना योजना, कमलनाथ के वीडियो की  क्या है सच्चाई, मध्य प्रदेश

 

और ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही है । हालांकि उनकी शिकायतों के बाद जांच पड़ताल की जा रही है परन्तु फिर भी इन पर रोक नहीं लगाई जा पा रही है। इन्दौर पुलिस प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के कथित डीपफेक विडियो सहित चार मामलों में जांच कर रही है। कमलनाथ के लाड़ली बहना योजना को बंद करने की बात कहते फर्जी विडियो सहित चार विडियो की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है । क्राइम ब्रांच उप पुलिस उपायुक्त निमिष अग्रवाल के अनुसार साइबर सेल की टीम ने डीपफेक के मामलों की जांच शुरू कर दी है

ladli behna yojana shivraj singh chouhan kamal nath mp assembly election  viral video - हम आते ही बंद कर देंगे लाडली बहना योजना, कमलनाथ के वीडियो की  क्या है सच्चाई, मध्य प्रदेश 

ये भी जानिए..................

- इसरो का नया अपडेट: आदित्य एल-1 अंतिम चरण में पहुंचा

ladli behna yojana shivraj singh chouhan kamal nath mp assembly election  viral video - हम आते ही बंद कर देंगे लाडली बहना योजना, कमलनाथ के वीडियो की  क्या है सच्चाई, मध्य प्रदेश

और वीडियो प्रसारित करने वाले तक पुलिस जल्द पहुंच जाएगी । कमल नाथ से संबंधित वीडियो की शिकायत कांग्रेस नेता राकेश यादव द्वारा दर्ज कराई गई है जिसमें अहम जानकारियां जांच टीम को मिली हैं । वहीं कनाड़िया थाने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फर्जी वीडियो जारी करने पर एफआइआर दर्ज की गई है । तो एक मामला भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के फर्जी वीडियो से भी जुड़ा है । पुलिस साइबर विशेषज्ञों की मदद से जांच कर रही है । हालांकि पुलिस सिर्फ इन विडियो को शेयर फारवर्ड करने वालों का ही डाटा जुटा सकी है । वीडियो कहां बना किसने बनाया कब बनाया इससे संबंधित कोई सुबूत या जानकारी अभी तक पुलिस को नहीं मिल सकी है ।

ladli behna yojana shivraj singh chouhan kamal nath mp assembly election  viral video - हम आते ही बंद कर देंगे लाडली बहना योजना, कमलनाथ के वीडियो की  क्या है सच्चाई, मध्य प्रदेश

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag