वेटिकन सिटी । पोप फ्रांसिस ने अपनी दुबई यात्रा रद्द कर दी है। उन्होंने यह यात्रा बीमारी के कारण डॉक्टरों की सलाह पर रद्द की है। गौरतलब है कि पोप संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन, सीओपी28 में शामिल होने के लिए दुबई जाने वाले थे। प्रवक्ता माटेओ ब्रूनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि पोप फ्रांसिस के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। डॉक्टरों ने पोप से कहा है कि वह आने वाले दिनों में दुबई की यात्रा को न करें। पोप फ्रांसिस ने बड़े अफसोस के साथ डॉक्टरों के अनुरोध को स्वीकार कर लिया और यात्रा गई रद्द कर दी है। यहां उल्लेखनीय है कि दुबई में 30 नवंबर से 12 दिसंबर तक सीओपी28 का सम्मेलन हो रहा है। वार्षिक सीओपी28 कार्यक्रम जलवायु परिवर्तन और उसके प्रभावों को संबोधित करने पर केंद्रित किया गया हैं।