वाशिंगटन । जी7 ने हाउती विद्रोहियों से नागरिकों पर हमले तुरंत बंद करने का आह्वान किया है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय शिपिंग लेन को धमकी देना बंद करने की बात भी कही है। जापान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए एक संयुक्त बयान में कहा गया कि हम विशेष रूप से हाउती विद्रोहियों से नागरिकों पर हमलों और अंतरराष्ट्रीय शिपिंग लेन तथा वाणिज्यिक जहाजों के लिए खतरों को तुरंत बंद करने और 19 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र से अवैध रूप से जब्त किए गए एम/वी गैलेक्सी लीडर और उसके चालक दल को रिहा करने का आह्वान करते हैं।
गौरतलब है कि हाउती विद्रोहियों ने नवंबर की शुरुआत में कहा था कि उन्होंने एक इजरायली व्यवसायी से कथित संबंधों के कारण बहामियन ध्वज वाले जहाज गैलेक्सी लीडर को जब्त कर लिया है। विद्रोहियों ने बताया कि वे इसके 25 सदस्यीय दल को तब तक बंधक बनाए रखेंगे, जब तक यह पता न चल जाए कि वे इजरायली नहीं है, इसके लिए जांच चल रही है। इसके साथ ही विद्रोहियों ने चेतावनी दी थी कि वे इजरायल से जुड़े जहाजों को तब तक निशाना बनाना जारी रखेंगे, जब तक इजरायल गाजा पट्टी पर हमला करना बंद नहीं कर देता।