- अफगानी बुर्का पहनकर भीख मांग रही पाकिस्तानी महिलाएं

अफगानी बुर्का पहनकर भीख मांग रही पाकिस्तानी महिलाएं


इस्लामाबाद । कंगाल हो चुके पाकिस्तान की हालात और बदतर होती जा रही है, जिसका असर पाकिस्तानी महिलाओं की जीवन शैली पर भी दिख रहा है। पाकिस्तानी महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वहां अफगानी बुर्का पहनकर भीख मांग रही है।  दरअसल, पाकिस्तान में यदि कोई अफगानी महिला अपने देश की वेशभूषा पहन कर भी मांगती है, तब अफगानी इलाकों में उनकी ज्यादा से ज्यादा मदद की जाती है। हालांकि ऐसा बेहद कम ही देखा गया है कि जब अफगानी महिला भीख मांगती हुई नजर आई हो। 
बड़ा तथ्य है कि पाकिस्तान में पंजाबी महिलाओं की स्थिति बेहद मजबूत मानी जाती थी। लेकिन अब पंजाबी पाकिस्तानी महिलाएं ही अफगानी बुर्का पहनकर भीख मांगती दिख रही हैं। मामले के मुताबिक पाकिस्तान के अफगान बाहुल्य इलाके में अफगानी बुर्का पहने हुए महिला सड़क पर भीख मांगती हुई नजर आई, जिसके बाद लोगों ने उसकी मदद करनी शुरू की। लेकिन थोड़ी देर बाद ही एक अफगानी नागरिक को शक हो गया। 

Taliban make burqas mandatory for women in Afghanistan

अफगानी नागरिक ने महिला को कहा कि वह अफगानी बुर्का पहनकर भीख ना मांगे। क्योंकि इससे उनकी औरतों की बेइज्जती होती है और अफगानी महिलाएं जल्दी भीख नहीं मांगती। अफगानी नागरिक ने कहा कि वह जान चुका है कि वह पंजाबी पाकिस्तानी महिला है, लिहाजा वह अपना सामान उठाकर वहां से चली जाए और यदि वह वास्तव में अफगानी महिला है, तब अपना बुर्का खोलकर दिखाएं कि वह अफगानी ही है। थोड़ी देर सवाल जवाब के बाद अफगानी बुर्का पहने महिला ने उस जगह को छोड़ दिया, जिससे स्पष्ट हो गया कि वह महिला वास्तव में पंजाबी पाकिस्तानी महिला थी। 

Taliban make burqas mandatory for women in Afghanistan

ये भी जानिए..................

- चीन में फैली ‎निमो‎निया से ‎मिलती-जुलती नई बीमारी, दुनियाभर में मंडराया ख़तरा

Taliban make burqas mandatory for women in Afghanistan

उक्त अफगानी नागरिक ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसका पाकिस्तानी लोगों ने बेहद बुरा माना और उसके थोड़ी देर बाद ही पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की तरफ से कुछ फोटो सोशल मीडिया पर डाले गए, जिनमें उन अफगानी नागरिकों को दिखाया गया था, जो पाकिस्तानी महिलाओं के कपड़े पहन कर पाकिस्तान में पकड़ी गई थीं।
Taliban make burqas mandatory for women in Afghanistan

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag