- गिलगित बल्तिस्तान में यात्रियों से भरी बस पर आतंकियों ने की फायरिंग  8 की मौत, 26 घायल

गिलगित बल्तिस्तान में यात्रियों से भरी बस पर आतंकियों ने की फायरिंग  8 की मौत, 26 घायल


पेशावर। पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित बल्तिस्तान में आतंकियों ने यात्रियों से भरी बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 26 यात्री घायल हुए हैं। इसमें से कुछ लोग गंभीर रुप से घायल है। मृतकों में (पाकिस्तानी) सेना के दो जवान भी शामिल हैं और विशेष सुरक्षा इकाई का एक कर्मी भी घायल हुआ है। हमले के बाद आतंकी घटना स्थल से से भागने में सफल रहे। हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है। 

8 killed, 26 injured in terror attack in Pakistan's Gilgit Baltistan |  पाकिस्तान में फिर आतंकी हमला, 8 लोगों की मौत और 26 घायल | Patrika News

ये भी जानिए..................

- फिलिस्तीन समर्थक रैली के दौरान टिप्पणियों के लिए सुसान सरंडन ने मांगी माफी

8 killed, 26 injured in terror attack in Pakistan's Gilgit Baltistan |  पाकिस्तान में फिर आतंकी हमला, 8 लोगों की मौत और 26 घायल | Patrika News

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब बस गिलगित से रावलपिंडी जा रही थी, तभी चिलास में शाम करीब साढ़े छह बजे आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। अधिकारी ने बताया कि हमले के बाद चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया और यह सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। चिलास के उपायुक्त आरिफ अहमद ने कहा कि हमले में मारे गए आठ लोगों में से अब तक पांच की पहचान हो चुकी है।
8 killed, 26 injured in terror attack in Pakistan's Gilgit Baltistan |  पाकिस्तान में फिर आतंकी हमला, 8 लोगों की मौत और 26 घायल | Patrika News

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag