- पेरिस में हुई सदी की सबसे महंगी शादी

पेरिस में हुई सदी की सबसे महंगी शादी


-शादी में  4,91,55,70,250 अरब रुपये हुए खर्च 


नई दिल्ली । हर साल विदेशों से कई फैमिली भारत में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए पहुंचती हैं तो कई भारतीय विदेशों में जाकर महंगी शादी करते हैं। लेकिन, हम दुनिया की जिस महंगी शादी के बारे में बताने जा रहे हैं वह पेरिस में हुई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, 4,91,55,70,250 अरब रुपये खर्च हुए। बीते दिनों पेरिस में एक जबरदस्त वेडिंग सेलिब्रेशन हुआ। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस शादी को सदी की सबसे महंगी शादी कहा गया। 26 वर्षीय मैडेलाइन ब्रॉकवे की शादी पर लगभग 5 अरब रुपये खर्च हुए। 

सदी की सबसे महंगी शादी, बेटी की विदाई पर पापा ने पानी की तरह बहाया पैसा,  जमीन पर उतार दी जन्नत, 500 करोड़ खर्च - Worlds most expensive wedding  madelaine brokway marriage

अमेरिका में कार डीलरशिप बिजनेस फैमिली से आने वाली मैडेलाइन ब्रॉकवे ने पेरिस में एक भव्य समारोह में अपने बॉय फ्रेंड जैकब लाग्रोन के साथ शादी कर ली। लेकिन, इस शादी समारोह ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। यह वेडिंग सेलिब्रेशन करीब 7 दिनों तक चला और यहां मौजूद इंतजाम देखकर हर कोई हैरान रह गया। मैडेलाइन और जैकब ने शानदार ड्रेसेज पहनीं। वेडिंग प्रोग्राम के लिए वर्सेल्स का प्रतिष्ठित पैलेस बुक कराया गया, जहां वहां पर एक रात ठहरने की कीमत 2,400 डॉल्रर से 14,200 डॉल्रर के बीच है, रुपए में 2 लाख से लेकर 11 लाख रुपए तक है। 

सदी की सबसे महंगी शादी, बेटी की विदाई पर पापा ने पानी की तरह बहाया पैसा,  जमीन पर उतार दी जन्नत, 500 करोड़ खर्च - Worlds most expensive wedding  madelaine brokway marriage

ये भी जानिए..................

- नया फीचर सीक्रेट कोड पेश किया व्हाट्सएप ने

इस पैलेस पर सभी मेहमानों को प्राइवेट जेट से लाया गया। मैडेलाइन और जैकब 18 नवंबर को शादी के बंधन में बंधे। मैडेलाइन ब्रॉकवे ने सोशल मीडिया पर इस भव्य शादी के वीडियो और तस्वीरें शेयर कीं, जो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। बता दें कि शादी हर युवा के लिए जिंदगी का सबसे बड़ा इवेंट होता है और इस पल को यादगार बनाने के लिए लोग कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते हैं।

सदी की सबसे महंगी शादी, बेटी की विदाई पर पापा ने पानी की तरह बहाया पैसा,  जमीन पर उतार दी जन्नत, 500 करोड़ खर्च - Worlds most expensive wedding  madelaine brokway marriage

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag