- जीत के बाद कांग्रेस में बगावत, रेवंत रेड्डी के खिलाफ खोला मोर्चा

जीत के बाद कांग्रेस में बगावत, रेवंत रेड्डी के खिलाफ खोला मोर्चा


हैदराबाद /तेलंगाना में कांग्रेस की शानदार जीत के बाद अब बगावत के बादल छाने लगे हैं। राज्य के कई बड़े नेताओं ने सीएम के तौर पर टीपीसीसी चीफ अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी का नाम फाइनल करने से इनकार कर दिया है। हालांकि, इसे लेकर पार्टी की ओर से आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं कहा गया है। ले‎किन इतना तौ तय है ‎कि यहां बगावत के स्वर फूट रहे हैं। गौरतलब है ‎कि 119 सीटों वाले दक्षिण भारतीय राज्य में कांग्रेस ने 63 सीटों पर जीत दर्ज की है। 

Telangana: After the victory clouds of rebellion started gathering in  Congress these veterans opened front against Revanth Reddy | Telangana: जीत  के बाद कांग्रेस में बगावत के बादल छाने लगे, रेवंत रेड्डी

 

हैदराबाद में सोमवार को विधायक दल की बैठक हुई थी। मी‎‎डिया की एक रिपोर्ट के अनुसार पार्टी के विधायकों के बीच आम सहमति नहीं बनने के चलते शपथ ग्रहण समारोह को टालने का फैसला लिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले रेड्डी के सीएम के तौर पर शपथ लेने के लिए राजभवन में तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। राज्य में कांग्रेस पार्टी एक उपमुख्यमंत्री भी ‎नियुक्त  कर सकती है। जब‎कि यहां पर कई बड़े नेता रेड्डी को सीएम बनाने के खिलाफ नजर आ रहे हैं। इनमें मल्लु भाटी विक्रमार्क, उत्तम कुमार रेड्डी, श्रीधर बाबू और कोमतीरेड्डी बंधुओं का नाम शामिल है। 

Telangana: After the victory clouds of rebellion started gathering in  Congress these veterans opened front against Revanth Reddy | Telangana: जीत  के बाद कांग्रेस में बगावत के बादल छाने लगे, रेवंत रेड्डी

ये भी जानिए...................

- ममता, नीतिश, अखिलेश और सोरेन के इंकार के बाद स्थगित हुई इंडिया की बैठक

Telangana: After the victory clouds of rebellion started gathering in  Congress these veterans opened front against Revanth Reddy | Telangana: जीत  के बाद कांग्रेस में बगावत के बादल छाने लगे, रेवंत रेड्डी

बताया जा रहा है ‎कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रेड्डी के काम करने के तरीकों से खुश नहीं है। इस संबंध में कांग्रेस आलाकमान को भी जानकारी दी गई थी। खबर है कि तेलंगाना कांग्रेस ने मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर छोड़ दिया है। इधर, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के ऑब्जर्वर चर्चा के लिए दिल्ली पहुंचे थे। बीते साल भी इस तरह की खबरें आने के बाद बड़े नेता रेड्डी पर सवाल उठा रहे थे। उस दौरान कहा जा रहा था कि रेड्डी अकेले ही काम करते हैं और अपने साथ किसी को नहीं लेते। तब उनके खिलाफ बैठकों का लंबा दौर भी उन ‎दिनों खूब चला था। 
Telangana: After the victory clouds of rebellion started gathering in  Congress these veterans opened front against Revanth Reddy | Telangana: जीत  के बाद कांग्रेस में बगावत के बादल छाने लगे, रेवंत रेड्डी

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag