इससे पहले 2018 में जब भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था तब भी शिवराज सिंह चौहान ने बड़े तालाब किनारे श्यामला हिल्स स्थित आलीशान सरकारी बंगले को छोड़ लिंक रोड नंबर-1 स्थित 74 बंगले के बंगला नंबर बी-8 में रहने पहुंच गये थे। इसके बाद क्या हुआ थाा किसी से छुपा नहीं है, क्योंकि महज 15 माह में ही भाजपा ने दोबारा सरकार बनाई और मुख्यमंत्री बनकर शिवराज फिर इस बंगले से वापस सीएम हाउस पहुंच गए थे|
दस्तावेज बताते हैं कि शिवराज सिंह चौहान को 74 बंगला स्थित बी-8 बंगला साल 2005 में सांसद बनने पर अलॉट किया गया था। इसके बाद शिवराज मुख्यमंत्री बने और मुख्यमंत्री निवास में शिफ्ट हो गए थे। इसके बाद 2018 तक श्यामला हिल्स पर ही रह रहे। इस बीच कांग्रेस की सरकार बनी और वो पुन: अपने बी-8 बंगले में शिफ्ट हो गए। 2020 में दोबारा मुख्यमंत्री बने और फिर सीएम हाउस में वापसी की। अब मोहन यादव के सीएम बनने पर शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर बंगला नम्बर बी-8 का रुख किया है|
आज मंगलवार 12 दिसंबर से श्यामला हिल्स स्थित मुख्यमंत्री निवास को खाली करने की प्रक्रिया शुरू हो गई| इसके साथ ही कीमती पेंटिंग्स, मोमेंटो और समान की शिफ्टिंग शुरू की गई है| बताया जा रहा है कि हाउस शिफ्टिंग का पूरा काम अगले तीन दिन में पूरा हो सकता है| गौरतलब है कि बी-8 बंगले के साथ ही बी-7 बंगले को भी दीवार तोड़ कर मिला दिया गया है| सूत्रों की मानें तो पिछले डेढ़ साल से इस बंगले में तोड़-फोड़ के साथ ही निर्माण और इंटिरियर का काम चल रहा था|