- ऑस्‍ट्रेलियाई बॉलर मैक्‍ग्राथ के एक्‍शन को कई गेंदबाज करते हैं कॉपी

ऑस्‍ट्रेलियाई बॉलर मैक्‍ग्राथ के एक्‍शन को कई गेंदबाज करते हैं कॉपी


नई दिल्‍ली । ऑस्‍ट्रेलियाई बॉलर ग्‍लेन मैक्‍ग्राथ के एक्शन को आज भी कई ग्रेदबाज कॉपी करते हैं। उनकी गिनती ऑस्‍ट्रेलिया के सर्वकालीन सर्वश्रेष्‍ठ तेज गेंदबाजों में की जाती है। उनके बेहतरीन रिकॉर्ड इसकी गवाही देते हैं। लंबे कद के इस गेंदबाज ने 124 टेस्‍ट में 21.64 के औसत से 563 और 250 वनडे में 22.02 के औसत से 381 विकेट हासिल किए। एक तेज गेंदबाज के तौर पर मैक्‍ग्राथ के एक्‍शन को आदर्श माना जाता है 

IND VS AUS Test series sydney Glenn McGrath Australian batsmen were scared,  India took advantage of this: McGrath | भास्कर इंटरव्यू: ऑस्ट्रेलियाई  बल्लेबाज डर रहे थे, भारत ने इसका फायदा उठाया ...

 

और आज भी कई तेज गेंदबाज इसे कॉपी करने की प्रयास करते हैं। 53 साल के मैक्‍ग्राथ ने करीब 15 साल के इंटरनेशनल करियर में वैसे तो कई रिकॉर्ड बनाए लेकिन इसमें एक रिकॉर्ड बेहद अनूठा है। यह रिकॉर्ड है इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्‍ट, वनडे और टी20) में अपने करियर के आखिरी ओवर में विकेट लेने का। हालांकि इस दौरान वे तीनों फॉर्मेट में अपने करियर की आखिरी गेंद पर विकेट लेने से चूक गए थे। 

IND VS AUS Test series sydney Glenn McGrath Australian batsmen were scared,  India took advantage of this: McGrath | भास्कर इंटरव्यू: ऑस्ट्रेलियाई  बल्लेबाज डर रहे थे, भारत ने इसका फायदा उठाया ...

ये भी जानिए.................

- 2000 इंटरनेशनल रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहे ‎विराट

साथी प्‍लेयर्स के बीच ‘पिजन के नाम से पापुलर मैक्‍ग्राथ ने टेस्‍ट और टी20 आई की आखिरी गेंद पर‍ विकेट लिया था लेकिन ‘एक बॉल के अंतर’ से वनडे में आखिरी गेंद पर विकेट लेने से चूक गए थे। मैक्‍ग्राथ ने अपना आखिरी टेस्‍ट जनवरी 2007 में इंग्‍लैंड के खिलाफ सिडनी में खेला और अपने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर जेम्‍स एंडरसन को माइकल हसी के हाथों कैच कराया था। यह मैच ऑस्‍ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता था। करियर का आखिरी टी20‎आई उन्‍होंने इंग्‍लैंड के खिलाफ 13 जून 2005 को साउथैम्‍पटन में खेला था और अपने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर पॉल कॉलिंगवुड को रिकी पोटिंग से कैच कराया था। 
IND VS AUS Test series sydney Glenn McGrath Australian batsmen were scared,  India took advantage of this: McGrath | भास्कर इंटरव्यू: ऑस्ट्रेलियाई  बल्लेबाज डर रहे थे, भारत ने इसका फायदा उठाया ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag