पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था जिसमें कई आतंकी मारे गए थे। कांग्रेस नेता उदित राज ने इस ऑपरेशन पर सवाल उठाते हुए कहा था कि भारत पाकिस्तान को सबक नहीं सिखा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया का कोई भी देश इस मुद्दे पर भारत के साथ नहीं खड़ा है।
नई दिल्ली। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था और जम्मू-कश्मीर पर कब्जा किया था। इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। सेना के पराक्रम की पूरे देश में तारीफ हुई थी।
अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।
youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646
whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v
लेकिन अब कांग्रेस नेता उदित राज ने इसे लेकर विवादित बयान दिया है। उदित राज ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि हम पाकिस्तान को सबक नहीं सिखा सकते। उन्होंने कहा कि दुनिया का कोई भी देश हमारे साथ नहीं खड़ा है।
उदित राज ने कहा, 'अमेरिका पाकिस्तान के साथ है। पूरी दुनिया उसके साथ है। पाकिस्तान की परमाणु शक्ति भी अमेरिका की ही दी हुई है। पाकिस्तान में हर चीज आईएसआई के कब्जे में है। वह आतंकियों को एक्सपोर्ट करता रहता है।'
उन्होंने कहा, 'मान लीजिए हमने एक-दो जगहों पर बमबारी की। एक-दो जगहों पर हमने आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। बाकी जगहें पहले से ही मौजूद हैं। हम उन्हें सबक नहीं सिखा पाए। जब दुनिया में कोई हमारे साथ नहीं है। अब प्रतिनिधिमंडल भेजकर क्या करेंगे। जब सही समय पर कोई देश हमारे साथ नहीं खड़ा हुआ।'
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का ऐलान किया है। इसमें शशि थरूर और रविशंकर प्रसाद समेत कई पार्टियों के सांसद शामिल हैं। ये सभी अलग-अलग देशों में जाकर पाकिस्तान के झूठ और आतंकवाद के प्रति उसके प्रेम को उजागर करेंगे और ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का पक्ष दुनिया के सामने रखेंगे।