लखनऊ । आगामी 11 नवंबर को अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव से पहले यूपी कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। नौ नवंबर को प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक में सभी मंत्रियों को पहुंचने का निर्देश जारी किया गया है। गुरुवार सुबह 11ः30 बजे कैबिनेट की बैठक अंतरराष्ट्रीय कथा धाम में होगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 2019 में कुंभ मेले के दौरान प्रयागराज में योगी कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी।
बैठक में कैबिनेट ने मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में योगी कैबिनेट की बैठक वाराणसी और मथुरा में भी हो सकती है। नौ नवंबर को प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक में 22 जनवरी को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम समेत कई प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। इसके अलावा उत्तर प्रदेश अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण के गठन को मंजूरी भी मिल सकती है।