नई दिल्ली । दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ट्रकों के प्रवेश को दिल्ली में रोक दिया गया है। लेकिन इसकी वजह से लंबा जाम लग रहा है। जिसका मुआयना करने के लिए खुद प्रदेश सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज गुरुग्राम बॉर्डर पर पहुंचे। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि काफी दिनों से हमे शिकायत मिल रही थी कि ग्रैब के नियमों की सख्ती से पालन नहीं किया जा रहा है। यही वजह हैकि मैं खुद यहां गुरुग्राम बॉर्डर पहुंचा हूं ताकि ट्रकों के प्रतिबंध का निरीक्षण करूं। अगर प्रदूषण के स्तर को कम करना है तो ग्रैब के नियमों का सख्ती से पालन करने की जरूर है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा काफी दिनों से शिकायत आ रही है कि र्गैप के नियमों का पालन सख्ती से नहीं कराया जा रहा है। इसलिए आज हम गुरुग्राम एनएच -8 के टोल पर आए हैं और जिस तरह की अव्यवस्था को देख रहे हैं उससे लग रहा है कि आज से पहले इस नियम को लागू करने की कोशिश ट्रांस्पोर्ट और पुलिस ने यहां नहीं की है। ग्रैब के अनुसार दिल्ली के अंदर सिर्फ वही ट्रक आ सकते हैं जो दिल्ली के लिए जरूरी उत्पाद लेकर आ रहे हो।
जिस तरह की अव्यवस्था यहां पर देखने को मिल रही है, ऐसा लगता है कि इससे पहले इस नियम को लागू करने की कोशिश ट्रांसपोर्ट और दिल्ली पुलिस ने नहीं की है। ज्यादातर ट्रक वालो को यह मालूम ही नहीं है कि वह दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकते हैं। इसका मतलब है कि पिछले कुछ दिनों से ट्रकों की आवाजाही पर कोई अंकुश नहीं है। अगर इन नियमों का सख्ती से पालन नहीं होगा तो प्रदूषण पर नियंत्रण नहीं लगाया जा रहा है। ट्रकों को एनएच 8 के पहले ही यू टर्न पर ही इन ट्रकों को रोकना पड़ेगा। अगर किसी ट्रक को दिल्ली में आने की इजाजत नहीं है तो उसे वहीं पर रोककर वापस भेजना होगा, नहीं तो लंबा जाम लग जाएगा। अगर आज यह जाम लग रहा है कि तो इसका मतलब है इसकी व्यवस्था पहले नहीं की गई।