- जालौन में एंबुलेंस से मछलियों की तस्करी, वीडियो वायरल

जालौन में एंबुलेंस से मछलियों की तस्करी, वीडियो वायरल


जालौन । उत्तर प्रदेश में जालौन के रामपुरा क्षेत्र में शुक्रवार को एंबुलेंस से मछलियों की तस्करी का कथित वीडियो वायरल होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर एंबुलेंस को मछलियों सहित जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया। 

 

UP में कैसे होगा मरीजों का इलाज! जालौन में एबुंलेंस से हो रही मछलियों की  तस्करी, जांच में जुटी पुलिस - fish smuggling is being done through ambulance  in jalaun-mobile

बता दें कि पूरा मामला रामपुरा थाना क्षेत्र का है। जहां शुक्रवार सुबह के वक्त 102 एंबुलेंस सड़क से बार बार निकल रही थी। इससे मछलियों को गुपचुप तरीके से दूसरे स्थान पर भेजा जा रहा था। जैसे ही इसकी भनक सुबह के वक्त ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को हुई, उन्होंने एंबुलेंस को रोककर जांच की। जहां पीछे मरीज के लेटने वाले स्टेटचर पर मछलियां से भरे तीन बोरे दिखाई दिए। जिसे देखकर घूमने वाले लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, साथ ही इस बारे में पुलिसकर्मियों को सूचना दी। 

UP में कैसे होगा मरीजों का इलाज! जालौन में एबुंलेंस से हो रही मछलियों की  तस्करी, जांच में जुटी पुलिस - fish smuggling is being done through ambulance  in jalaun-mobile

ये भी जानिए..................

- अपने बच्चों को पाकिस्तान ले जाना चाहती हैं अंजू

UP में कैसे होगा मरीजों का इलाज! जालौन में एबुंलेंस से हो रही मछलियों की  तस्करी, जांच में जुटी पुलिस - fish smuggling is being done through ambulance  in jalaun-mobile

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच करते हुए तत्काल एंबुलेंस को जब्त कर लिया और थाने ले आई, साथ ही ड्राइवर को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।इस मामले में पुलिस ने कहा कि एंबुलेंस की पीछे वाली सीट जहां पर मरीजों को लेटाकर अस्प्ताल पहुंचाया जाता है, वहां से तीन बोरे में मछलियां बरामद हुई है, इसकी जांच की जा रही है कि मछलियां कही से चोरी से नहीं लाई गई थी, साथ ही ड्राइवर से भी पूछताछ की जा रही है। 

 

UP में कैसे होगा मरीजों का इलाज! जालौन में एबुंलेंस से हो रही मछलियों की  तस्करी, जांच में जुटी पुलिस - fish smuggling is being done through ambulance  in jalaun-mobile

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag