- सीएम  केजरीवाल ने ग्रामीण इलाकों के लोगों को दी राहत नहीं वसूला जाएगा हाउस टैक्स: शैली ओबेरॉय

सीएम  केजरीवाल ने ग्रामीण इलाकों के लोगों को दी राहत नहीं वसूला जाएगा हाउस टैक्स: शैली ओबेरॉय


नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम की आम आदमी पार्टी की सरकार ने बड़ा फैसला किया है। ग्रामीण रिहायशी इलाकों में हाउस टैक्स को लेकर बीजेपी  के फैसले को पलट दिया गया है। आम आदमी पार्टी ने फैसला किया है कि ग्रामीण इलाकों में हाउस टैक्स के नोटिस नहीं भेजे जाएंगे। दिल्ली की मेयर डॉ शैली ओबेरॉय ने कहा कि एमसीडी अब से दिल्ली के किसी भी ग्रामीण इलाके से हाउस टैक्स नहीं वसूलेगी।

big relief from mcd to rural areas lakhs will get benefit accuse bjp -  दिल्ली के ग्रामीण इलाकों को MCD से मिली बड़ी राहत, लाखों को फायदा; BJP पर  क्या लगाए आरोप,

 

एमसीडी में भाजपा के 15 सालों के शासनकाल में हाउस टैक्स के नोटिस भेजकर जनता को खूब परेशान किया गया। उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के निर्देश के मुताबिक कुछ दिन पहले ही हमने दिल्ली के ग्रामीण इलाकों के प्रधानों से चर्चा की। इसके बाद  हाउस टैक्स के सभी अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर टैक्स ना वसूलने का निर्देश दिया।

ये भी जानिए..................

big relief from mcd to rural areas lakhs will get benefit accuse bjp -  दिल्ली के ग्रामीण इलाकों को MCD से मिली बड़ी राहत, लाखों को फायदा; BJP पर  क्या लगाए आरोप,

- एक्शन में शिक्षा मंत्री आतिशी मुनिरका गांव के एमसीडी स्कूल का किया औचक निरीक्षण

हालांकि उन्होंने कहा कि एमसीडी के सभी अधिसूचित कमर्शियल क्षेत्रों से हाउस टैक्स पहले की तरह ही वसूला जाएगा। दिल्ली की मेयर डॉ शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में इस संबंध में पत्रकारों के साथ बात की। डॉ शैली ओबेरॉय ने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा जनता के हित में काम करती आई है। अब काम की राजनीति की इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए इसमें एक नई कड़ी को जोड़ा गया है। बीजेपी पिछले 15 सालों तक दिल्ली नगर निगम में रही। और इस दौरान बीजेपी ने दिल्ली ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को हाउस टैक्स के नोटिस भेजकर परेशान किया।
big relief from mcd to rural areas lakhs will get benefit accuse bjp -  दिल्ली के ग्रामीण इलाकों को MCD से मिली बड़ी राहत, लाखों को फायदा; BJP पर  क्या लगाए आरोप,

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag