- बढ़ेगी यात्रियों की परेशानी, देरी से आ रही ट्रेनें होंगी और लेट

बढ़ेगी यात्रियों की परेशानी, देरी से आ रही ट्रेनें होंगी और लेट

  •  
  •  
  • - रेलवे ने आगरा-झांसी एक्सप्रेस व आगरा-झांसी मेमू ट्रेन को निरस्त करने का निर्णय लिया है


  • भोपाल । मुरैना-धौलपुर के बीच स्थित हेतमपुर स्टेशन पर तीसरी लाइन के अंतर्गत यार्ड रीमाडलिंग कार्य के चलते रेलवे ने आगरा-झांसी एक्सप्रेस व आगरा-झांसी मेमू ट्रेन को निरस्त करने का निर्णय लिया है। ट्रेन क्रमांक 11901 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा एक्सप्रेस 17 व 18 जनवरी को रद्द रहेगी। ट्रेन क्रमांक 11902 आगरा-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस 18 व 19 जनवरी को रद्द रहेगी।

 

Trains arriving late by 8 to 13 hours passengers worried - आठ से 13 घंटे लेट  आ रही ट्रेनें, यात्री परेशान, प्रयागराज न्यूज

 ट्रेन क्रमांक 11807 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा मेमू व ट्रेन क्रमांक 11808 आगरा-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मेमू 19 जनवरी को रद्द रहेगी। इसी कार्य के चलते यात्रियों को और ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि कई ट्रेनों को रोककर चलाया जाएगा।
इसके तहत ट्रेन क्रमांक 12807 समता एक्सप्रेस को 14, 15, 19, 21, 22, 24, 25 व 26 जनवरी को ग्वालियर से मुरैना के मध्य 35 मिनट, ट्रेन क्रमांक 12781 स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस को 14 तथा 21 जनवरी को ग्वालियर से मुरैना के बीच 35 मिनट रोककर चलाया जाएगा। इसी प्रकार ट्रेन क्रमांक 12641 थिरुक्कुरल सुफा एक्सप्रेस को 14 तथा 21 जनवरी को 30 मिनट व 19 और 26 जनवरी को 20 मिनट रोका जाएगा।

Trains arriving late by 8 to 13 hours passengers worried - आठ से 13 घंटे लेट  आ रही ट्रेनें, यात्री परेशान, प्रयागराज न्यूज

ये भी जानिए..........

- मकर संक्रांति से पहले गजक व तिल के लड्डू से महकने लगा बाजार

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 14, 15, 21, 22, 24, 25 तथा 27 जनवरी को 10 मिनट, मिलेनियम एक्सप्रेस 15 तथा 22 जनवरी को 35 मिनट, तमिलनाडु संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 15, 22, 30 जनवरी को 30 मिनट रेगुलेट की जाएगी। निजामुद्दीन स्वर्ण जयंती 23 जनवरी को 20 मिनट और 27 जनवरी को 30 मिनट रोकी जाएगी। कोल्हापुर एक्सप्रेस 24 जनवरी को 30 मिनट, ट्रेन क्रमांक 12643 निजामुद्दीन स्वर्ण जयंती 25 जनवरी को 35 मिनट, एपी संपर्क क्रांति 25 तथा 27 जनवरी को 30 मिनट, लश्कर एक्सप्रेस 27 जनवरी को ग्वालियर से मुरैना के मध्य 35 मिनट रोककर चलाई जाएगी। वर्तमान में पहले से ही ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं। ऐसे में अब यार्ड रीमाडलिंग कार्य के चलते यात्रियों की परेशानी और बढ़ जाएगी।
Trains arriving late by 8 to 13 hours passengers worried - आठ से 13 घंटे लेट  आ रही ट्रेनें, यात्री परेशान, प्रयागराज न्यूज

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag