- 'छोटी-छोटी घटनाओं पर ऐसे रोते हैं जैसे कोई आपदा आ गई हो', कोलकाता गैंगरेप मामले पर ममता के मंत्री के बोल सख्त, बीजेपी ने घेरा

'छोटी-छोटी घटनाओं पर ऐसे रोते हैं जैसे कोई आपदा आ गई हो', कोलकाता गैंगरेप मामले पर ममता के मंत्री के बोल सख्त, बीजेपी ने घेरा

कोलकाता मामला: कोलकाता लॉ कॉलेज में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के विवादित बयानों का दौर जारी है। वरिष्ठ तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी और विधायक मदन मित्रा के बाद अब ममता सरकार में सिंचाई एवं जलमार्ग मंत्री डॉ. मानस रंजन भुइयां ने इस घटना पर विवादित टिप्पणी की है। 

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646


मंगलवार को डॉक्टर्स डे पर कोलकाता मेडिकल कॉलेज में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में हुए सामूहिक दुष्कर्म को छोटी घटना बताया। भुइयां ने कहा कि पहलगाम में हमें मारने वाले आतंकवादी अभी तक पकड़े नहीं गए हैं और वे (भाजपा) हमेशा बंगाल को निशाना बनाते हैं। जब कोई छोटी सी घटना होती है तो कुछ लोग ऐसे रोने लगते हैं जैसे कोई प्रलय आ गया हो। 'परिवार में छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती हैं'
छोटी घटना पर ऐसे रोते हैं जैसे प्रलय आ गया', कोलकाता गैंगरेप केस पर बिगड़े  ममता के मंत्री के बोल; BJP ने घेरा - They cry over small incidents as if a
भुइयां ने आगे कहा कि मैं आप सभी से अनुरोध करना चाहता हूं कि आप अपने आप को कमतर न आंकें, आप सभी ममता बनर्जी के सिपाही हैं। हां, घटनाएं होती हैं, यहां तक ​​कि आपके अपने परिवार में भी। कहीं पति ने पत्नी की हत्या कर दी, कहीं पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को चट्टान से धक्का दे दिया...ये समाज के संकट हैं। हमारी मुख्यमंत्री हर घटना को मां की तरह संभालती हैं। मैं अपने महासंघ के लड़के-लड़कियों से अपील करता हूं कि वे उनके साथ खड़े हों।


'मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है'

इस बीच, टिप्पणी पर विवाद बढ़ने के बाद मंत्री भुइयां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी कि मेरे बयान को मीडिया तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहा है। इससे मैं बहुत स्तब्ध हूं। उन्होंने कहा कि मैंने शहर में हुई घटना का जिक्र कहां किया? मेरे बयान का लॉ कॉलेज में हुई घटना से कोई संबंध नहीं है। यह पूरी तरह से भ्रामक है, मुझे अपमानित करने और बेइज्जत करने के लिए मेरे बयान को जानबूझकर इस घटना से जोड़ा गया है।शादी से इनकार पर एक ने किया बलात्कार, दो बने मददगार... लेकिन कोलकाता में  तीनों आरोपियों पर चलेगा गैंगरेप का केस, समझें क्यों - Kolkata gang rape  case one ...

उन्होंने कहा, मैं मीडिया का सम्मान करता हूं। संविधान का चौथा स्तंभ मीडिया है। लेकिन जिस तरह से मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है, वह बेहद दुखद है। संविधान ने मुझे भी अपने आत्मसम्मान की रक्षा करने का अधिकार दिया है। जरूरत पड़ी तो मैं कानूनी कार्रवाई भी करूंगी।

ममता बनर्जी की चुप्पी ऐसे नेताओं को ताकत दे रही है: भाजपा

इस बीच, मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने उनकी टिप्पणी की कड़ी आलोचना की है। भाजपा आईटी सेल प्रमुख और बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि जब पूरा देश 24 वर्षीय लॉ छात्रा के साथ हुई अकल्पनीय क्रूरता से भयभीत है, तब तृणमूल नेता अपनी राजनीतिक आका ममता बनर्जी से प्रशंसा पाने के लिए बलात्कार को सामान्य बनाने में व्यस्त हैं।

सबसे पहले तृणमूल विधायक और पूर्व मंत्री मदन मित्रा ने पीड़िता के साथ जो हुआ उसके लिए उसकी किस्मत को जिम्मेदार ठहराया। इसके बाद सांसद कल्याण बनर्जी ने बेतुकी टिप्पणी करते हुए घटना को महत्वहीन बताते हुए कहा कि अगर दोस्त ही अपने दोस्त के साथ बलात्कार करे तो क्या किया जा सकता है?


भाजपा ने ममता सरकार के मंत्री पर साधा निशाना

मालवीय ने लिखा कि अब इस भ्रष्ट शासन का एक और चेहरा, राज्य के सिंचाई मंत्री मानस भुइयां ने इस अत्याचार को एक छोटी सी घटना बताकर पार्टी कार्यकर्ताओं से इसे नज़रअंदाज़ करके आगे बढ़ने का आग्रह किया है। इस जघन्य अपराध पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चुप्पी इन नेताओं को मज़बूती दे रही है। एक युवा लड़की अपनी आकांक्षाओं की कीमत चुका रही है। यह एक ऐसी पार्टी का लक्षण है जिसने स्त्री-द्वेष को संस्थागत बना दिया है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag