- हाजीपुर में पुलिस ने अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 1180 लीटर स्प्रिट के साथ ढक्कन और स्टीकर बरामद

हाजीपुर में पुलिस ने अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 1180 लीटर स्प्रिट के साथ ढक्कन और स्टीकर बरामद

हाजीपुर में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से भारी मात्रा में स्प्रिट के ढक्कन व स्टीकर बरामद किए गए हैं। एक टेंपो चालक को गिरफ्तार किया गया है जो पहले भी शराब के एक मामले में जेल जा चुका है। फैक्ट्री से स्प्रिट की सप्लाई लालगंज महुआ व मुजफ्फरपुर में की जाती थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हाजीपुर। पटना की मद्य निषेध टीम की गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाने की पुलिस ने चंद्रालय स्थित बंद सर्विस सेंटर में चल रही अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646


मौके से भारी मात्रा में स्प्रिट, शराब के ढक्कन, स्टीकर व अन्य सामग्री बरामद की गई है। वहीं, एक टेंपो चालक सदर थाना क्षेत्र के सिसौनी रजौली निवासी रामेश्वर राय के पुत्र मंजय राय को गिरफ्तार किया गया है। उसका टेंपो जब्त कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार मंजय राय पहले भी शराब के एक मामले में जेल जा चुका है। इस मामले में पुलिस ने टेंपो चालक मंजय राय, बलवा कुंवारी निवासी मुकेश कुमार व टेंपो मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

शराब थोक विक्रेता - हाजीपुर, - Justdial

पूछताछ में पता चला कि यहां से लालगंज, महुआ, मुजफ्फरपुर समेत अन्य जगहों पर स्प्रिट और तैयार शराब की सप्लाई होती थी। यहां कई महीनों से शराब फैक्ट्री का संचालन हो रहा था और सदर थाने की पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। सदर एसडीपीओ-वन सुबोध कुमार ने बताया कि मद्यनिषेध पटना से गुप्त सूचना मिली थी कि स्प्रिट से लदा एक डाला बॉडी टेंपो हाजीपुर से महुआ की ओर जा रहा है।


इसके बाद महुआ मोड़ के पास वाहन चेकिंग की गई। इसी दौरान एक डाला बॉडी टेंपो आते दिखा और उसे रुकने का इशारा किया गया तो उसका चालक टेंपो लेकर तेज गति से भागने लगा। एक कार से उसका पीछा किया गया और दिग्घी पावर हाउस पुलिया के पास उसे रोककर चालक समेत पकड़ लिया गया। गिरफ्तार चालक मंजय राय, पिता राम ईश्वर राय, ग्राम सिसौनी रजौली, थाना सदर हाजीपुर, जिला वैशाली का निवासी बताया जाता है।
liquor smuggling in bihar amid lockdown police caught 400 cartons of  english liquor worth 35 lakh in hajipur लॉकडाउन में शराब की तस्करी! हाजीपुर  में पुलिस ने पकड़ी 35 लाख की 400

टेंपो की तलाशी के दौरान उसके डाला के अंदर 35 लीटर के 06 गैलन में भरा 210 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया। इस संबंध में मंजय राय से पूछताछ करने पर उसने बताया कि बलबा कुंवारी निवासी मुकेश कुमार का देवराज पथ से आगे चंद्रालय स्थित बंद सर्विसिंग सेंटर के अंदर गोदाम है। इसे उसने राहुल तिवारी, पिता स्व. रविन्द्र तिवारी, ग्राम चंद्रालय, थाना सदर हाजीपुर, जिला वैशाली से किराये पर ले रखा है। वह वहां से स्प्रिट लेकर महुआ जा रहा था। उस गोदाम की चाबी भी उसके पास थी।


इसके बाद जब चंद्रालय स्थित बंद सर्विसिंग सेंटर के गोदाम की तलाशी ली गई तो गोदाम से 35 लीटर के 22 गैलन में 770 लीटर स्प्रिट तथा 20 लीटर के 10 प्लास्टिक के डिब्बे में 200 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया। गोदाम से बरामद स्प्रिट की कुल मात्रा 1180 लीटर है। उन्होंने बताया कि गोदाम से मैक डवेल नंबर वन के 375 ढक्कन, एक बोरे में इंपीरियल ब्लू व्हिस्की 375 एमएल के 21 सेट स्टीकर, एक बोरे में मैक डवेल नंबर वन 750 एमएल के 608 सेट स्टीकर तथा सिग्राम लिखे 800 प्लास्टिक स्टीकर बरामद किए गए। इसके बाद टेंपो व अन्य सामग्री जब्त कर ली गई। गिरफ्तार मंजय राय पर पहले से काजीपुर व मद्य निषेध थाने में शराब के मामले दर्ज हैं। इस मामले में सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag